Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बवाल पर योगी सरकार एक्शन में, उपद्रवियों पर सख्ती के लिए पुलिस को दी खुली छूट

CM Yogi

yogi in action

लखनऊ। लखनऊ से लेकर कई शहरों में भी हिंसा देखने को मिली। ऐसे में योगी सरकार (yogi government) एक्शन में आ गई है। अब तक प्रदेश में 116 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में ताजा हालात की समीक्षा की गई। कहा जा रहा है कि बैठक में सरकार (yogi government) ने इन असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए अधिकारियों को पूरी छूट दे दी है। सरकार का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा। इस बीच प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर में 38, हाथरस में 24, आंबेडकर नगर में 23, प्रयागराज में 22, मुरादाबाद में 7 और फिरोजाबाद में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सहारनपुर के एसएसपी ने बताया कि बवाल को लेकर पुलिस ने 38 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा हाथरस में 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाथरस में बवाल के बाद सड़कों पर भारी फोर्स तैनात है। डीआईजी दीपक कुमार ने कहा है कि यह छोटा सा कस्बा है, पथराव हुआ है, सख्त कार्रवाई की जा रही है, शांति व्यवस्था कायम है।

जुमे की नमाज के बाद पथराव व आगजनी, सीएम योगी ने दिये कड़ी कार्रवाई का निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ACS होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है।

इस बीच अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अविनाश कुमार अवस्थी ने कहा है कि प्रयागराज की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। धर्मगुरुओं से हुई बातचीत के बावजूद लोग इकट्ठा हुए। शहर में हुई हिंसा को लेकर कई लोगों को गिरफ्तारी हुई है और आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर हमारी नजर है। नौजवानों से हमारी अपील है कि वे बड़े-बुजुर्गों से बातचीत करें।

Exit mobile version