Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में योगी सरकार, निकाली है बंपर भर्तियां

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

लखनऊ​: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिये खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोज़गार के तहत साल 2020 में लाखों की संख्या में नौकरियां देने के बाद एक बार फिर योगी सरकार अगले साल यानी वर्ष 2021 में युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आ रही है। आयोग को भर्ती संबंधी अधिकतर विभागों के प्रस्ताव मिल गए हैं।

झील बचाओ अभियान के संयोजक ने विधायक कैंट सुरेश चंद्र तिवारी को दिया ज्ञापन

शैक्षिक योग्यता के आधार पर इसे ग्रुप में बांटा जा रहा है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इस तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साल की शुरुआत में ही हजारों नौकरियां देने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2021 में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियों की तैयारियों में जुट गया है।

Apple की चेतावनी, बैन करेगा चीन के हजारों वीडियो गेमिंग ऐप्स

अप्रैल 2021 में इन भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है जबकि मुख्य परीक्षा मई तक कराकर भर्ती पूरी कर ली जाएगी और अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इस तरह योगी सरकार देश में सबसे ज़्यादा नौकरियां देने के रिकार्ड की तरफ भी बढ़ रही है।

Exit mobile version