लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में लैब टेक्नीशियन के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में शुक्रवार को कहा कि चेतावनी के बावजूद सरकार निष्क्रिय रही । उन्होंने पार्टी की ओर से मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया । अखिलेश ने ट्वीट किया कि कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है ।
कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है. चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा दे.
सपा मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी.
अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली.#PresidentRuleInUP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2020
चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही । उन्होंने कहा कि अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा दे । सपा मृतक के परिवार को पांच लाख की मदद देगी ।
अखिलेश ने कटाक्ष किया कि अब कहां है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली । उल्लेखनीय है कि पुलिस जांच में यह साफ हो गया है कि महीने भर पहले कथित तौर पर फिरौती के लिए अपहृत लैब टेक्नीशियन की उसके अपहर्ताओं ने हत्या कर दी है ।