Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ रही है योगी सरकार

Madrasa

Madrasa

योगी सरकार ने प्रदेश में संचालित मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। यहां मदरसा शिक्षकों को आईआईएम व आईआईटी के दिग्‍गज ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की तैयारी जोरो पर है।

इसी क्रम में बुधवार को मदरसा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाषा समिति के सदस्‍य दानिश आजाद, रजिस्‍ट्रार मदरसा बोर्ड आरपी सिंह समेत कई जिलों के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अधिकारी व शिक्षाविद शामिल रहे।

भाषा समिति के सदस्‍य दानिश आजाद ने कहा कि यूपी मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से मंडलवार शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर बच्‍चों को पढ़ाने के लिए तैयार कर रहा है। इसमें माध्‍यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षाविद व काउंसर और कई डीएमओ मदरसा शिक्षकों को विषय ट्रेनिंग दे रहे हैं।

योगी सरकार ने अमिताभ ठाकुर को अनिवार्य सेवानिवृति अभिलेख देने से किया इंकार

उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में शिक्षकों को सरल तरीके से बच्‍चों को पढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग देने के लिए आईआईटी व आईआईएम वर्तमान व पूर्व छात्रों से बात की गई है। कई छात्रों ने शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने की हामी भर दी है।

विश्‍वविद्यालयों के पूर्व कुलपति, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी भी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ने को तैयार हैं। आजाद ने बताया कि आज डीएमओ कानपुर वर्षा अग्रवाल, असमत मलिक प्रशिक्षक माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, डीएमओ अमरोहा नरेश यादव व उर्दू और दीनीयात एक्‍सपर्ट डॉ एजाज अंजुम ने शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की बारिकियों के बारे में बताया।

Exit mobile version