उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने आरोप लगाया कि राज्य की योगी सरकार समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खां को प्रताड़ित कर रही है।
श्री कुरैशी ने शनिवार रात सपा सांसद के घर पहुंच कर परिजनो से मुलाकात की और संयम रखने को कहा। उन्होने श्री खां की विधायक पत्नी डा तंजीन फातिमा से कहा कि सपा सांसद पर जुल्म ज्यादती हो रही है, उसके लिये वह बस दुआ कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से वह डेढ़ साल के बाद पहली बार घर से बाहर निकले हैं और आजम के परिवार की खैरियत लेने आए हैं।
उतर प्रदेश ने चार वर्ष में प्रधानमंत्री के विजन को सार्थक किया : योगी
जौहर यूनिवर्सिटी के बारे में कहा कि इस बिल को पास करने में अड़चनें लगाई जा रही थी ताकि मुस्लिम सिर्फ मेहनत मजदूरी ही करते रहें और पढ़ाई लिखाई ना कर सकें। रामपुर वालों की कमी है कि उन्होंने आजम की हिमायत में धरने प्रदर्शन नहीं किए