Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में प्रत्येक दिन लाखों जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन करा रही योगी सरकार

community kitchen

community kitchen

लखनऊ। कोरोना महामारी के समय उत्तर प्रदेश में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। यहां किसी को भी बिन खाए नहीं सोना पड़ेगा। योगी सरकार पांच लाख जरूरतमंदों को भोजन करा चुकी है। पूरे प्रदेश में 416 कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं। गुरुवार को यह दावा राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने दिया।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार लाखों लोगों को रोजाना निःशुल्क भरपेट भोजन कराने वाला राज्य बन गया है। श्रमिक, ठेला, रेहड़ी व्यवसाई, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की समस्या नहीं होने देंगे।

उन्होंन कहा कि 75 जिलों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट लोगों तक मुफ्त पहुंचाए जा रहे हैं। वहीं, इस पहल में सरकार का साथ स्वैच्छिक व निजी संस्थाएं भी दे रही हैं। उनकी ओर से प्रदेश में 158 कम्युनिटी किचन संचालित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आज तक 6 हजार 116 क्षेत्रों व मोहल्लों में 5 लाख 13 हजार 730 लोगों को फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है।

सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किया जाएगा : सहगल

इसी तरह गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं की ओर से भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में संस्थाओं की ओर से 158 कम्युनिटी किचन संचालित हैं। इनके माध्यम से अभी तक कुल 6 लाख 4 हजार 463 लोगों को फूड पैकेटों का वितरण किया गया है। 3 हजार 145 मोहल्लों में 6 लाख 4 हजार 990 लोगों को भोजन के पैकेट देकर उनकी भूख शांत कराने का काम किया गया है।

नगर निगमों में सामुदायिक रसोई करा रही लोगों को निःशुल्क भोजन

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों में भी मरीजों के तीमारदारों के लिये कम्युनिटी किचन बनवाएं गये हैं, जिससे इलाज कराने के दौरान उनके परिजनों को भरपेट भोजन मिल सके। सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है। इसके माध्यम से शहर में बस्तियों और जरूतमंदों को रोजाना भोजन कराया जा रहा है। महापौर, पार्षद और नगर निगम कर्मचारी इस काम में तेजी से जुटे हुए हैं।

Exit mobile version