Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोकतंत्र का चीरहरण कर रही है योगी सरकार : लल्लू

अजय कुमार लल्लू  Ajay Kumar Lallu

अजय कुमार लल्लू 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरूवार को कहा कि योगी सरकार खुलेआम लोकतंत्र के चीरहरण में लगी है।

श्री लल्लू ने बाराबंकी से जारी बयान में कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दमन पर उतर आई है। पीड़ित किसानो का दुखदर्द जानने के लिए जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में लेना, लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस के सिपाही गाँधी-बाबा साहेब को मानने वाले लोग है, हमारा संविधान पर पूरा भरोसा है। हम शांतिपूर्वक तरीके से किसानो का दुख दर्द साझा करने के लिए जा रहे थे, आखिर हमको क्यों रोका जा रहा है। योगी सरकार को किस बात का डर है जो हमको हिरासत में लिया गया है।

उन्होने योगी सरकार को पत्र लिखते हुए मांग की है कि अयोध्या स्थित ग्रामसभा धरमपुर-सहादत में भूमि अधिग्रहण में बंटे मुआवजे में भेदभाव नहीं होना चाहिए। एक कार्य के लिए अधिग्रहित की जाने वाली सभी भूमि को एक ही वाणिज्यिक मूल्य मिलना चाहिए।

वाराणसी : इलाज के दौरान ‘लापता’ हुआ कोरोना मरीज, अस्सी घाट पर मिला

कांग्रेसी नेता ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में विपक्ष की आवाज को पुलिस के दम पर दबाना चाहती है। संविधान में निहित शांतिपूर्वक राजनैतिक प्रक्रियाओं को योगी सरकार कुचल रही है। योगी सरकार आखिर क्यों इतना भयभीत है कि वो किसानो से मिलने जा रहे लोगो को हिरासत में ले रही है।

श्री लल्लू ने कहा कि आज वंचित-पीड़ित समुदाय की आवाज दबाई जा रही है। दलित-पिछड़े, किसान-बुनकर का दर्द साझा वाले लोगों पर फर्जी मुकदमे पंजीकृत किये जा रहे है। क्या हक की लड़ाई लड़ने वालो को रोका जा रहा है। पुलिस के दम पर किसानो की आवाज को रौंदा जा रहा है। योगी सरकार खुलेआम लोकतंत्र के चीरहरण में लगी है, पर हम कांग्रेस के सिपाही डरने वाले नहीं है, हमारी नेता प्रियंका गाँधी का सन्देश है, “न डरेंगे, न हटेंगे, डटे रहेंगे। हम तानाशाह सरकार के हर जुल्म का डट कर मुकाबला करेंगे और गाँधीवादी तरीके से समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगो की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

Exit mobile version