Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने लॉंच की वेबसाइट, अब घर बैठे देख सकेंगे अपनी कोविड टेस्ट रिपोर्ट

Yogi government

Yogi government

कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर पर लगाम लगाने और जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रदेश की यूपी सरकार तमाम तरह के उपाय कर रही है। सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही लोगों को टेस्ट रिपोर्ट  घर बैठे ही उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है।

नई व्यवस्था के तहत जिन लोगों का भी कोविड टेस्ट हुआ है वे घर बैठे ही अपनी जांच रिपोर्ट देख सकते हैं। सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट को लांच किया है। इस पर अपना मोबाइल नंबर डालकर अपनी रिपोर्ट देखी जा सकती है।

कोरोना का कहर, एक दिन में आए 1.15 लाख से अधिक नए मामले

अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को ऑनलाइन देखने के लिए आपको यूपी सरकार की कोरोना लैब रिपोर्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट https://labreports.upcovid19tracks.in/ पर जाना होगा। यहां अपना मोबाइल नंबर इंटर कर वे देख सकेंगे कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या फिर निगेटिव।

उधर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की बात करें तो महामारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर करीब 1.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में मंगलवार को 1,79,417 लोगों की जांच की गई। इस में 5928 लोग संक्रमित मिले। सैंपल की अपेक्षा संक्रमण की दर 3.30 फीसदी पाई गई। जबकि सोमवार को यह 2.10 थी. लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

पंजाब की जेल से ‘व्हीलचेयर’ पर आने वाला मुख्तार बांदा जेल में खुद चलकर पहुंचा

मौजूदा समय में प्रदेश में 27509 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1188 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, कानपुर नगर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ 122, ललितपुर 115 और झांसी में 110 नए मरीज मिले।

Exit mobile version