लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर बुधवार को गन्ने का लाभकारी मूल्य 10 रूपया प्रति कुंतल बढ़ा दिया है। इसके बाद अब योगी सरकार भी गन्ने का परामर्शी मूल्य (एसएपी) बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है ।
केंद्र सरकार ने किसानों की उत्पादन लागत को देखते हुये लाभकरी मूल्य तय किया है । इसके बाद ही राज्य सरकर परामर्शी मूल्य तय करती हैं । पिछले साल भी ऐसा हुआ था कि केंद्र सरकार द्वारा लाभकारी मूल्य बढ़ाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने परामर्शी मूल्य बढ़ाया था।
SC के फैसले पर बोली शिल्पा शेट्टी – उम्मीद करती हूं सच्चाई जल्द सामने आए
उत्तर प्रदेश गन्ना संघ की लखनऊ की अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने माना है कि गन्ने की उत्पादन लागत बढ़ी है । कोरोना महामारी से ऊपजे हालात के कारण बिजली,कीटनाशक ,खाद आदि के दाम बढ़ गये हैं। इस नाते राज्य सरकार को चालू पेराई सत्र में गन्न का परामर्शी मूल्य बढ़ा देना चाहिये। आधिकारिक सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार गन्ने का परामर्शी मूल्य बढ़ाने पर विचार कर रही है ।