उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, राजनीतिक पेंशन मंत्री नंद गोपाल नंदी कोविड -19 की चपेट में आ गये है।
श्री नंदी ने गुरूवार को खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।
उन्होने लिखा “ कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूँ। 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है। आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए आपके बीच हाजिर होऊंगा।”
कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं
चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूँ!2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है।।
आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए आपके बीच हाजिर होऊंगा।
— Nand Gopal Gupta ‘Nandi’ (@NandiGuptaBJP) September 24, 2020
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की बिगड़ी फिर तबीयत, लाइफ सपोर्ट पर रखा गया
गौरतलब है कि श्री नंदी योगी सरकार के 17वें मंत्री है जो कोरोना की चपेट में आये हैं। इससे पहले कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, आयुष राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, वक्फ मंत्री मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जबकि होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है।