Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने यूपी के गाजियाबाद में पहले डिटेंशन सेंटर खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

लखनऊ। योगी सरकार यूपी में जल्द ही प्रदेश के पहले डिटेंशन सेंटर की शुरुआत करने जा रही है। गाजियाबाद में समाज कल्याण विभाग के तहत एक बिल्डिंग में इस डिटेंशन सेंटर की शुरुआत करने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा है, केंद्र की तरफ से अनुमति मिलने का इंतजार है।

जानकारी के अनुसार इस डिटेंशन सेंटर में 100 लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि ये डिटेंशन सेंटर ओपन जेल की तरह होगा और यहां सिर्फ विदेशियों को ही रखा जाएगा। इनमें वह भी होंगे, जो अवैध रूप से प्रदेश में रह रहे हैं। सभी को मूलभूत सुविधा दी जाएगी। यहां रखे जाने वाले वह लोग होंगे, जो जेलों में सजा काट चुके हैं और जिन्हें अपने देश भेजने में वक्त लग रहा है।

100 लोगों की रहने की क्षमता

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नंदग्राम में बने इस डिटेंशन सेंटर में 100 लोगों को एक साथ रखने की व्यवस्था की गई है। डिटेंशन सेंटर की इमारत का काम भी पूरा हो चुका है। बता दें कि योगी सरकार ने यहां पहले से बने दो अंबेडकर हॉस्टल को डिटेंशन सेंटर में बदलने का प्रस्ताव रखा था। ये लंबे समय से बंद पड़े हैं। अब इनमें से एक में बाड़बंदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

फैन बोले- ‘हम सभी चाहते हैं कि आप मां बनें’, दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया ये जवाब

समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह डिटेंशन सेंटर ओपन जेल की तरह होगा, यहां सिर्फ विदेशियों को ही रखा जाएगा। सेंटर में एक कैदी को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी।

जानें क्या होता है डिटें​​​​​​शन सेंटर?

डिटेंशन सेंटर में फॉरेनर्स एक्ट, पासपोर्ट एक्ट का उल्लंघन करने वाले विदेशियों को रखा जाता है। प्रत्यर्पण न होने तक इन्हें यहीं रखा जाता है। देश में इस समय 11 डिटेंशन सेंटर हैं। असम में 6 डिटेंशन सेंटर हैं, वहीं दिल्ली, गोवा, राजस्थान, पंजाब, बेंगलुरु में भी डिटेंशन सेंटर हैं।

Exit mobile version