Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने गुजरात से ऑक्सीजन लाने के लिए भेजे पांच टैंकर

oxygen from Gujarat

oxygen from Gujarat

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऑक्सीजन लाने के लिए गुरुवार को पांच टैंकर गुजरात भेजा है। यहां के जामनगर से ऑक्सीजन लेकर ट्रेन आएगी।

योगी सरकार गुरुवार की सुबह भारतीय रेल की मदद से 05 टैंकरों को दिल्ली से जामनगर भेज​ दिया है। सड़क मार्ग के मुकाबले भारतीय रेल की मदद से टैंकरों को भेजने में समय की बचत होगी और मरीजों को ऑक्सीजन जल्द उपलब्ध हो सकेगी।

बता दें कि सरकार की ओर से अभी तक टैंकरों को ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ और बरेली से झारखंड के बोकारो रिफ्लिंग के लिये भेजा जा रहा था। सरकार अब गुजरात के जामनगर से टैंकरों को रीफिल कराएगी। रेल मंत्रालय के तालमेल से उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाए हैं। इसी का परिणाम है कि ट्रेन के माध्यम से ऑक्सीजन लाने में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

टेकऑफ करते ही विमान का पहिया हुआ अलग, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये निजी संस्थाएं भी आने लगीं आगे

मुख्यमंत्री योगी की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से अपने संस्थानों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिये जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश भी दिये हैं।  वहीं, कई निजी संस्थाओं ने सरकार के साथ हाथ मिलाते हुए इस कठिन परिस्थितियों में अपने खर्चे पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी है।

Exit mobile version