Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मांतरण मामले में योगी सरकार सख्त, SIT गठित कर 7 दिन में की रिपोर्ट तलब

लखनऊ। यूपी में अवैध रूप से धर्मांतरण कराने का पूरा नेटवर्क काम कर रहा है। कभी लव जिहाद के बहाने तो कभी इस्लाम को सर्वोच्च धर्म बताकर लोगों को गुमराह कर धर्मांतरण की कोशिशें होती रही हैं। अब धर्मांतरण को लेकर यूपी के एक आईएएस अधिकारी का विवादित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है अधिकारी के इस वीडियो को भी धर्मांतरण नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके बाद अब इसकी जांच के लिए शासन ने एसआईटी  भी गठित कर दी है।

आईएएस अधिकारी इफ्तकारूद्दीन के इस वीडियो में इस्लाम की बादशाहत दुनिया भर में कायम करने की बात कर रहे थे। साथ ही, धर्म परिवर्तन के किस्से भी बातए जा रहे हैं। इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम धर्म के प्रचार की बातें भी कर रहे हैं।

बुलेट एजेंसी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

जिसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद कानपुर पुलिस ने ADCP को जांच सौंपी, उसके बाद शासन ने भी डीजी गोपाल मीणा के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है।

हमारी सरकार में तत्काल होती है SIT गठित-मोहसिन

मोहसिन ने कहा है कि, सपा के राज में अफसर क्या-क्या करते थे लेकिन कार्रवाही नही होती थी, हमारी सरकार ने तत्काल इस पर एसआईटी का गठन किया है। बीएसपी नेता एमएच खान ने भी वीडियो की जांच कराने की मांग की है। अब एसआईटी इस वीडियो की जांच करेगी इस वीडियो में जो बातें बोली गयी है उसकी भी जांच की जाएगी कि वो राजकीय आचरण नियमावली के उल्लंघन दायरे मे है या नही।

Exit mobile version