Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार सख्त, टेस्ट में तेजी लाने के निर्देश

कोरोना टेस्ट Corona test

कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 जांच क्षमता जल्द बढ़ाकर प्रतिदिन डेढ़ लाख करने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने प्रदेश में कोविड-19 की एक लाख 46 हजार जांच किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। इसे शीघ्र बढ़ाकर एक लाख 50 हजार किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में जांच की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इस कार्य में वृद्धि के प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं। मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

निर्मला सीतारमण: आपात कर्ज सुविधा गारंटी योजना में और बदलाव लाने को है तैयार

कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए संक्रमण से दो कदम आगे की सोच रखनी होगी, क्योंकि यह एक महामारी है। इसकी प्रकृति को समझने के लिए अभी और अध्ययन एवं अनुसंधान की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनायी गई रणनीति के परिणामस्वरूप देश और दुनिया की तुलना में प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु की दर काफी कम है।

योगी ने कहा कि मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए और कारगर रणनीति अपनायी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोविड चिकित्सालयों में रोगियों के उपचार के लिए समस्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जनता को निरन्तर जागरुक किया जाए। टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर-बैनर आदि के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा दो गज की दूरी बनाए रखने के सम्बन्ध में आमजन को विशेष रूप से जागरुक किए जाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version