Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के 10 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित करेगी योगी सरकार

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 10 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ‘लैंग्वेज लैब’ बनाने का निर्णय लिया है। सरकार की तरफ से इसके लिए 1.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है, जिसमें से हर लैब के लिए 17.5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस पहल से विद्यार्थियों के कम्युनिकेशन स्किल में सुधार होगी, भाषाओं के प्रति बेहतर समझ पैदा होगी, ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वे अपना प्रदर्शन बेहतर ढंग से कर सके। सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से विशेष तौर पर छात्राओं को नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी।

मालदीव में पति के साथ हनीमून एंजॉय कर रही हैं काजल अग्रवाल

एक विशेष केंद्रीय सहायता अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत इससे वे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जो इटावा में राजकीय पॉलिटेक्निक, अमेठी में संजय गांधी पॉलिटेक्निक, कानपुर देहात, कौशाम्बी, श्रावस्ती, शामली, कुशीनगर, संत कबीर नगर के अलावा आजमगढ़ में सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक और काशगंज में स्थित एमएमआईटी लैब में अध्यनरत होंगे।

Exit mobile version