Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौ सुरक्षा के नाम पर योगी सरकार दिखावा करती : लल्लू

अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu

अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के गौ प्रेम को दिखावा करार देते हुये कहा कि सरकारी गौशालाओं में चारे-पानी और रखरखाव के अभाव में सैंकड़ों गौवंशी अपनी जान गंवा रहे हैं।

श्री लल्लू ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि सरकार के संरक्षण में संचालित गौशालाओं में भूख प्यास और ठंड से बेहाल सैकड़ों की संख्या में गौ दम तोड़ रही हैं वहीं बीमार गौ को जंगली जानवर व कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं। यह योगी सरकार के गाय प्रेम के ढोंग को उजागर कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि इसी पीड़ा को लेकर तथा बुन्देलखण्ड में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने 26 दिसम्बर को ललितपुर से चित्रकूट तक की पदयात्रा शुरू की थी जिसे योगी सरकार ने रोक कर अलोकतांत्रिक तरीके से उन्हे और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लखनऊ लाकर उनके आवास पर नजरबन्द कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया।

अवैध संबंध के शक में प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार

कांग्रेस कार्यकर्ता और बुन्देलखण्ड की जनता ने उसी भावना और संवेदना के साथ ललितपुर, झांसी, उरई, हमीरपुर और आज गाय की सुरक्षा और किसानों की समस्याओं को लेकर महोबा में पदयात्रा निकाल रहे थे जिसे योगी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने बर्बर लाठीचार्ज कर सैंकड़ों कांग्रेसजनों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सवाल किया कि आखिर में गौ माता की सुरक्षा और परेशान हाल किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने पर योगी सरकार अपना आपा क्यों खो देती है जबकि गौ सुरक्षा के नाम पर सरकार दिखावा करती रहती है। वहीं हर तरह से परेशान हाल किसान अन्यायपूर्ण शासन और उपेक्षा के चलते अपनी समस्याओं से त्रस्त है। लाख घोषणा के बाद न ही वर्षों से बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान हो पा रहा है, न किसानों की धान खरीद सुनिश्चित हो पा रही है।

मां की नृशंस हत्या करने के बाद हत्यारा बेटा बोला- स्वर्गीय पिता ने सपने में कहा था….

श्री लल्लू ने कहा कि कांग्रेस किसानों और गायों को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है, इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक पार्टी संघर्ष करती रहेगी।

Exit mobile version