Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब कांड के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करे योगी सरकार : मायावती

जहरीली शराब कांड poisonous liquor case

जहरीली शराब कांड

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस घटना के लिये दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की वकालत की है।

टेलेवीजन के मशहूर एक्टर आशीष रॉय का निधन, इलाज के लिए मांगी थी पैसों की मदद

दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की वकालत की

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो अति-दुःखद। प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित, किन्तु इस समस्या के समाधान हेतु दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी।

बता दें कि प्रयागराज में पिछले सप्ताह जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत हो गयी थी। राज्य सरकार ने जहरीली शराब से हुयी जनहानि को गंभीरता से लेते हुये पूरे प्रदेश में सघन अभियान छेड़ रखा है। इस दौरान विभिन्न जिलों में कई शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि कच्ची शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया जा चुका है। कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है।

Exit mobile version