लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस घटना के लिये दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की वकालत की है।
टेलेवीजन के मशहूर एक्टर आशीष रॉय का निधन, इलाज के लिए मांगी थी पैसों की मदद
दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की वकालत की
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो अति-दुःखद। प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित, किन्तु इस समस्या के समाधान हेतु दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी।
यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो अति-दुःखद। प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित, किन्तु इस समस्या के समाधान हेतु दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) November 24, 2020
बता दें कि प्रयागराज में पिछले सप्ताह जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत हो गयी थी। राज्य सरकार ने जहरीली शराब से हुयी जनहानि को गंभीरता से लेते हुये पूरे प्रदेश में सघन अभियान छेड़ रखा है। इस दौरान विभिन्न जिलों में कई शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि कच्ची शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया जा चुका है। कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है।