लखनऊ। योगी सरकार ने बुधवार को आधा दर्जन उपाधीक्षकों का तबादला किया है। इसमें अशोक कुमार शुक्ला DSP गोरखपुर,जगतराम DSP गोरखपुर, राम मोहन शर्मा DSP मथुरा ,जगदीश कालीरमन DSP वाराणसी, विनय कुमार गौतम DSP मुजफ्फरनगर,संतोष कुमार सिंह DSP प्रयागराज बनाए गए हैं।
राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे विपक्ष के नेता, किसान आंदोलन के मुद्दे पर होगी चर्चा