Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने किया IAS अफसरों का ट्रांसफर, लखनऊ के नए CDO बने प्रभास कुमार

ट्रांसफर

प्रभास कुमार बने सीडीओ

योगी सरकार ने बुधवार को आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए। इसमें प्रभास कुमार को लखनऊ का नया सीडीओ बनाया गया है, वहीं मनीष बंसल मेरठ के नगर आयुक्त होंगे। बता दें आईएएस प्रभास कुमार इससे पहले गाजीपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव पद सौंपा गया है। वहीं लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल को  मेरठ के नगर आयुक्त पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही गाजीपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभास कुमार को लखनऊ का प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को  अलीगढ़ नगर आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

Republic TV  के एडिटर अर्नब गोस्वामी के 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बता दें एक दिन पहले ही योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में मंगलवार को दो आईएएस अफसरों पर गाज गिराई थी। भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद राजस्व परिषद से सीनियर आईएएस गुरुदीप सिंह और राजीव शर्मा को हटा दिया गया। दोनों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

बता दें मार्च 2017 में यूपी की सत्ता संभालने वाली योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जमकर एक्शन लिया है. यही वजह है कि बड़ी गलती पाये जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक के योगी सरकार के कार्यकाल में 6 IAS, जबकि 14 IPS अफसरों को निलंबित किया जा चुका है. पिछले साढ़े साल में अभी तक 6 IAS अफसरों को योगी सरकार निलंबित कर चुकी है. इनमें से 4 तो डीएम के पद पर तैनात थे.

Exit mobile version