Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने इन 15 IAS का किया तबादला, 8 जिलों के डीएम बदले

Offensive post on CM Yogi

Offensive post on CM Yogi

योगी सरकार ने जिलों के जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। तैनात होने वाले जिलाधिकारियों को तत्काल जिलों में जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। बदले गए डीएम में मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, सुल्तानपुर, ग़ाज़ीपुर, मऊ, संतकबीरनगर के जिलाधिकारी शामिल हैं।

RJD ने ओवैसी पर बोला हमला, AIMIM को बताया भाजपा की “बी टीम”

के बालाजी को मेरठ, श्रुति सिंह इटावा, विशाल भारद्वाज सीतापुर, ए दिनेश कुमार ललितपुर, रवीश गुप्ता सुलतानपुर, मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर, राजेश पांडेय मऊ, दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। माना जा रहा है कि सुल्तानपुर व ग़ाज़ीपुर  के डीएम समेत सभी को कामकाज ठीक न होने के कारण हटाया गया है। सुल्तानपुर  में आक्सी मीटर की ख़रीद को लेकर हुए विवाद पर  वहाँ के विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीएम को हटाने के लिए कहा था। मेरठ के डीएम अनिल ढीगड़ा, इटावा के जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के अखिलेश तिवारी, ललितपुर के योगेश कुमार शुक्ला, सुलतानपुर की डीएम सी इंदुमती और मऊ के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

बीकानेर हाइवे पर सेना की गाड़ी पलटी, मेजर और कर्नल की मौत

आईएएस के तबादलों से ठीक एक दिन पहले योगी सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे।  इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे।

LAC पर तनाव मामले में हो सकती है भारत चीन कोर-कमांडर की बैठक

पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ सुरेश राव ए. कुलकर्णी को उन्नाव जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक यूपी-112 लखनऊ बनाकर भेजा गया है। इसी प्रकार कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है।

वीकेंड में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर का रेट

पुलिस अधीक्षक प्रयागराज गंगापार नरेंद्र कुमार सिह को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, एसएसपी एटीएस लखनऊ विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव रोहन पी. कनय को सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बनाकर भेजा गया है।

Exit mobile version