लखनऊ। भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है। यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने अपराधियों को तो बेखौफ एवं बेलगाम कर दिया है। वहीं अपने विरोधियों में खौफ पैदा करने में तेजी से लगी हुई है।
फिरोजाबाद में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या 1437 पहुंची
वह इसके लिए दमनकारी हथकंडे अपना रही है। पिछले दिनों बलिया में जिस तरह बेखौफ बदमाशों ने एक पत्रकार की दुस्साहसिक हत्या की लखीमपुर में फिर एक लड़की के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गयी वहीं राजधानी लखनऊ में भी अपराध का बढ़ता ग्राफ योगी सरकार की कलई खोल रहा है, वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालोें पर हाल ही में विधानसभा में पास किये गये सम्पत्ति क्षतिपूर्ति कानून के अंतर्गत नोटिसें जारी कर रही है।
इलाहाबाद जनपद सहित अन्य कई जिलों में सीएए तथा एनआरसी का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वालों को नोटिसें भेजी जा रही हैं। श्री यादव ने विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं में खौफ पैदा करने के सरकार के दमनकारी रवैये का विरोध करते हुए सरकार को इससे बाज आने और अपराधों पर कारगर अंकुश लगाने की मांग की है।