Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब दंगाइयों के सिर पर मंडराएगा हेलिकॉप्टर, दंगा रोकने के लिए योगी सरकार ने बनाई योजना

helicopter

helicopter

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज पर हुई हिंसा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार अब हेलीकॉप्टर ( Helicopter) का प्रयोग करने जा रही है। इसके लिए योगी सरकार ने ब्रिटेन की तरह दंगा रोकने की योजना बनाई है। मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के डिफेंस एंड सिक्योरिटी एक्सपर्ट ब्रिटिश हाई कमिश्नर एयरवेज हेलीकॉप्टर के डेलिगेशन ने गृह विभाग को अपना ब्लूप्रिंट दिखाया है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, यूपी में दंगा को नियंत्रण करने के लिए पुलिस इनकी जरूरत है, इसके साथ ही पर्यटन, आपदा और मेडिकल सेवाओं के लिए भी हेलीकॉप्टर ( helicopter) अब सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा। इसका प्रजेंटेशन देखा गया है।

एयरबस के प्रतिनिधियों से पर्यटन, पुलिसिंग और ट्रामा में हेलिकॉप्टर के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव भी मांग लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, राशन पहुंचाने का काम, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी, नक्सल एरिया की निगरानी में भी हेलिकॉप्टर ( helicopter) के प्रयोग का प्रस्ताव मांगा गया है।

लखनऊ के 38 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, जानें पूरा मामला

अचानक होने वाले दंगों में हेलीकॉप्टर से नजर भी रखी जाएगी। उसके साथ ही नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की हेलीकॉप्टर से की जा सकेगी। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, मल्टी यूज हेलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश में प्रयोग किया जाएगा। साथ ही बड़े मेलों या कावड़ यात्रा के दौरान यातायात मैनेजमेंट में भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग होगा।

हेलिकॉप्टर​​​​​​​ की मदद से दूर-दराज इलाके में मेडिकल सहायता पहुंचाने और आपातकालीन दशा में मरीजों के ट्रामा सेंटर, हॉस्पिटल पहुंचाने मे आसानी होगी। बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य, पीड़ितों को खाद्य सामग्री और दवाएं पहुंचाने के साथ ही फायर फाइटिंग में हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा बड़े मेलों या कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन में भी हेलिकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है। हेलिकॉप्टर का प्रयोग पर्यटन और पायलट ट्रेनिंग में भी किया जा सकता है।

Exit mobile version