Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड से अनाथ हुई युवतियों की शादी कराएगी योगी सरकार

सूबे की योगी सरकार ने कोविड काल के दौरान अनाथ युवतियों की शादी कराने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड-19 से अनाथ हुई युवतियों की शादी के लिए एक लाख एक हजार रुपये जिला प्रोबेशन के माध्यम से दिए जाएंगे।

इसके लिए जिले में युवतियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके माता- पिता की कोरोना से मौत हो गई है और उनकी आर्थिक स्थित भी ठीक नहीं है।

इससे पहले सरकार ने इनके भरण पोषण, शिक्षा व चिकित्सा की जिम्मेदारी ली थी।

राज्यपाल ने 75वें स्वंतत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

अब फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में चयनित ऐसी किशोरियां जो बालिग हो रही हैं उनके शादी के लिए सरकार एक लाख एक हजार रुपये देगी।

विवाह के लिए निर्धारित तिथि को वर की आयु 21, वधू की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसमें आवेदन के लिए लाभार्थी व अभिभावक की फोटो सहित पूर्ण आवेदन पत्र, माता पिता या वैध संरक्षक का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।

Exit mobile version