उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों को उनकी सरकार प्रत्येक महीने 4,000 रुपए का आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह राश बच्चों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करेगी।
राज्य सरकार ऐसे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था के लिए भी काम कर रही है। यूपी के सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपने पति को खोने वाली महिलाओं के लिए भी सरकार काम कर रही है।
सीधे बच्चों के खाते में भेजी जाएगी रकम
सीएम ने कहा, ‘कोरोना महामारी की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है, उन बच्चों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। ऐसे अनाथ हुए बच्चों के बैंक खाते में राज्य सरकार हर महीने 4,000 रुपए भेजेगी। इसके अलावा इन बच्चों की मुफ्त शिक्षा देने के लिए सरकार कदम उठाएगी।’
The govt has initiated a scheme to provide Rs 4000 every month to children who have lost their parents due to Covid. We will transfer the money to their accounts. Govt is working towards taking care of their education: Yogi Adityanath, UP CM, on children orphaned due to Covid-19 pic.twitter.com/sfvmhhqT5U
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2021
विधवा महिलाओं को मिलेगी पेंशन
उन्होंने कहा कि कोरोना से अपने पति को खोने वाली महिलाओं को पेंशन देने केलिए कैंप लगाए जाएंगे। इन महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप सरकार रोजगार भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा, ‘पेंशन मिलने से ये महिलाएं आत्म-निर्भर बनेंगी। केंद्र और राज्य सरकार दोनों कोविड पीड़ितों के साथ हैं।’
विकास की स्वीकृत योजनाओं में समग्रता छिपी होती है : योगी
कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से करें पालन
गोरखपुर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा, ‘लोगों के लिए वैक्सीन का प्रबंध करने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। वैक्सीन से लोगों को सुरक्षा मिलेगी और सभी लोगों को टीके का दोनों डोज लेना चाहिए। जब तक यह कोरोना वायरस हमारे आस-पास मौजूद है तब तक हमें कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना है।’
राज्य में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसकी प्रशंसा दे और दुनिया में हो रही है। प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की पहल का सुप्रीम कोर्ट सराहना कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया के सांसद सीएम योगी के कोरोना प्रबंधन की तारीफ कर चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी यूपी सरकार की सराहना की है।