Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने लखनऊ पुलिस को देगी दो लाख रुपए का इनाम, जानें पूरा मामला

lucknow police

lucknow police

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कमिश्नरेट लखनऊ के थाना अमीनाबाद व सर्विलांस टीम को एक बड़ी एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। जुगल किशोर सर्राफा की दुकान में चोरी से संबंधित 3 अभियुक्तों को गिरफतार कर उनके पास से चोरी हुई सम्पत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी है।

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस आयुक्त, लखनऊ, डीके ठाकुर की पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति परिवार संग पहुंचे दशाश्वमेध घाट, पहली बार देखेंगे गंगा आरती

पुलिस आयुक्त लखनऊ, डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) एन चैधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, नवीन अरोड़ा के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त पश्चिमी देवेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, कैसरबाग, पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, चैक, इन्द्र प्रकाश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, बाजारखाला, अनूप कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर उनके पास से 10.159 किलोग्राम सोना, 70 लाख 62 हजार 620 रूपये नगद, लगभग 10 लाख रूपये के हीरा, पन्ना, मोती, पुखराज, नीलम, मूंगा नग आदि, 3 मोबाइल व एक पिस्टल, 0.25 बोर के 06 कारतूस व एक एक्टिवा स्कूटी की बरामदगी की गयी है।

Exit mobile version