Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार 37 हजार सहायक अध्यापकों को 5 दिसंबर को देगी नियुक्ति पत्र

37 हजार सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र

37 हजार सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र

लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 37,000 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वे नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछली 16 अक्टूबर को 31,227 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। उच्चतम न्यायालय से अनुमति के बाद अवशेष चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

जीत से खुश नजर आए कप्तान विराट कोहली

पिछली 23 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3,317 नवचयनित सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं।

Exit mobile version