Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार 20 जून से 14.79 करोड़ लाभार्थियों को देगी निःशुल्क राशन

free ration

free ration

उत्तर प्रदेश सरकार 20 जून से 14.79 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने तक नि:शुल्‍क राशन देगी।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशन वितरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तहत जो लाभार्थियों को राशन वितरण किया जा रहा है, वह भी जारी रहेगा। ऐसे में इतने विशाल स्तर पर निशुल्क राशन वितरण का यह अपनी तरह का सबसे बड़ा अभियान होगा। मुख्‍यमंत्री ने कोविड प्रोटोकाल के तहत सरकारी राशन की दुकानों से टोकन सिस्‍टम के तहत राशन वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य सरकार की ओर से गरीब व बेसहारा लोगों को दिए जाने वाले नि:शुल्‍क खाद्यान्न वितरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार की ओर से दिए जाने वाले नि:शुल्‍क राशन वितरण में कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटें। प्रदेश में 14.71 करोड़ यूनिटों पर पांच किलो प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

कोरोना वायरस कमजोर हुआ है परंतु समाप्त नहीं हुआ : योगी

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रविवार से 80 हजार कोटेदारों के माध्‍यम से 14.71 करोड़ लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाएगा। इसमें अन्त्योदय राशन कार्डधारक 1,30,07,969 तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक 13,41,77,983 कुल 14,71.85,952 (लगभग 14.71 करोड़ यूनिटो/लाभार्थियों) को राशन वितरण किया जाना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में जो राशन वितरण किया जा रहा है। वह पहले की तरह जारी रहेगा।

उन्होने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान टोकन सिस्‍टम लागू किया जाएगा। इसमें दुकान पर एक समय में 5 उपभोक्‍ता ही मौजूद रहेंगे। सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो उपभोक्‍ताओं के बीच दो गज की दूरी बनाए रखी जाएगी। वहीं, ई पॉस से वितरण के दौरान दुकानों पर सेनीटाइजर, साबुन व पानी अनिवार्य रूप से रखना होगा। इसके उपयोग के बाद ही उपभोक्‍ता ई पॉस मशीन का प्रयोग करेगा।

Exit mobile version