Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार VVIP जिले में 13272 गरीबों को देगी PM आवास का तोहफा

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कोरोना वायरस से आम जनता को हर तरह से सहयोग करती नजर आ रही है। फिर चाहे वह स्वास्थ्य सुविधा से सम्बन्धित हो या फिर गांव में गरीब लोगों को उनकों छत देने की बात हो। शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13272 गरीबों को छत देने का लक्ष्य तय किया है। जिले में प्रत्येक ब्लाॅकवार सूची जारी की जा रही है। लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्लस आवास योजना के तहत बनाई गई सूची में शामिल गरीबों को ही प्राथमिकता के आधार पर आवास का लाभ मिलेगा।

13272 गरीबों को देगी प्रधानमंत्री आवास योजना का तोहफा

गरीब ग्रामीणों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2021-22 की योजना को अप्रैल महीने में आने की सम्भावना थी। लेकिन कोरोना वायरस की बीमारी की आ जाने के कारण जिले में अपने लक्ष्य प्राप्त नही हो सका था। उसके पीछे एक कारण यह था कि जिले में कोरोना वायरस का कहर इस बार गांव में ज्यादा देखने को मिला था जिससे गरीबों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस बात को लेकर शासन ने गरीबों को छत देने के लिये जिले का लक्ष्य तय कर दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास के लिये प्रत्येक ब्लाॅक बार लक्ष्य तय कर दिया गया है। शासन स्तर से प्लस आवास योजना के तहत बनी सूची में शामिल योजना के तहत बनी सूची में शामिल लाभार्थियों को निर्माण शुरू करवाने के लिए पहली किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

BJP डूबती नैया, हम नहीं होंगे इनके रथ पर सवार : राजभर

यूपी सरकार दैवी आपदा से ग्रसित जनता को जिले के 367 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलायेगी। इस बात को लेकर जिले का लक्ष्य तय हो जाने के बाद अधिकारियों को योजना के लिये पात्र को चिन्हित करके लाभार्थियों को जल्द किस्त जारी करने का आदेश दिया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के 226 और अनुसूचित जाति के 141 लाभार्थियों को चिन्हित करके सीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

पीएम आवास की प्रशासन ने जारी की ब्लाॅक वार सूची

अमावां 570, बछरावां 746, छतोह 410, डलमऊ 788, गौरा 515, डीह 585, हरचंदपुर 539, जगतपुर 614, खीरों 884, लालगंज 807, महाराजगंज 1359, राही 1085, रोहनिया 362, सलोन 848, सरेनी 1308, सतांव 729, शिवगढ़ 478, ऊंचाहार 656, कुल 13272

प्रेमचंद्र पटेल परियोजना निदेशक ने बताया कि जिले के लोगों को वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 13,272 और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 367 आवास बनवाने का लक्ष्य मिला है। जिले में लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू करवा दी गई है।

Exit mobile version