माफिया अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगाता जारी है। जिसकी वजह से अतीक अहमद और उनके करीबियों पर कानून का शिकंजा तो कसता ही जा रहा है साथ ही साथ आवश्यक कार्रवाई भी तेजी से हो रही है। रविवार को अतीक अहमद के एक और करीबी के घर को जमींदोज कर दिया गया है। अतीक गैंग से जुड़ी यह 10वीं संपत्ति है जो जमींदोज की गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज शहर से दूर सल्लाहपुर इलाके में दो मंजिला आलीशान मकान को सरकारी अमले द्वारा जमींदोज किया गया है। यह कार्रवाई अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ के ससुराल पर हुई है। इमारत ढहाने में कई जीसीबी लगाई गईं।
मथुरा : भाजपा विधायक पूरन प्रकाश समेत परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि मकान का निर्माण बगैर नक्शा पास करवाए अवैध तरीके से किया गया था। जिस वजह से उसे जमींदोज कर दिया गया। 600 वर्ग गज में बने आलीशान मकान को जमींदोज करने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान अचानक छत गिरने से एक जेसीबी मशीन मलबे में फंस गई थी। मलबे में दबने की वजह से प्रशासन की जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई है।
मैट्रिक 2021 के परीक्षार्थी दूरदर्शन के माध्यम से ही करेंगे तैयारी
यहां आपको यह भी बता दें कि हटवा के इसी इलाके से 3 जुलाई को इनामी पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पकड़ा गया था। पूर्व विधायक अशरफ पूर्व सांसद अतीक अहमद का छोटा भाई है।