Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सब्जियों पर बुलडोजर चलाने पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अफसर सहित टीम पर हुई ये कार्रवाई

Bulldozer Action

Bulldozer Action

झांसी। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) एक्शन पर योगी सरकार का एक्शन हुआ है। झांसी में अतिक्रमण अभियान के नाम पर बुलडोजर से सब्जियों को कुचल दिया गया। नगर निगम (Nagar Nigam) की इस कार्रवाई से फड़ लगाकर सब्जी बेचने वाले गरीब दुकानदारों को हजारों रुपयों का नुकसान हो गया। ये मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूपी सरकार में नगर विकास मंत्री ने अतिक्रमण हटाओं दस्ते के प्रभारी और एक संविदा कर्मचारी पर कार्रवाई की है।

झांसी नगर निगम ने सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे पीड़ित दुकानदारों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया है। बुलडोजर द्वारा सब्जी को कुचलते हुए वीडियो और फोटो वायरल होने पर सरकार ने एक्शन लिया है। प्रभारी बृजेश वर्मा को हटाया गया है, साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं संविदा कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त किया गया है।

सब्जियों पर चला दिया बुलडोजर (Bulldozer)

झांसी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे दुकानदारों को वहां से हटाया जाने लगा। इस बीच नगर निगम की टीम ने सब्जी विक्रताओं की दुकानों को बुलडोजर से हटाना शुरू कर दिया। कार्रवाई को लेकर मौके पर खूब हंगामा हुआ। गरीब दुकानदारों ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ विरोध जताया, लेकिन वह नहीं रुका और सब्जियों को कुचल दिया गया।

नगर विकास मंत्री ने लिया एक्शन

बुलडोजर से सब्जी कुचलने की बात नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के पास पहुंची। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी बृजेश कुमार को हटा दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए। इनके अलावा संविदा कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

लखनऊ में बाघ की दहशत के बीच इस इलाके में हुई तेंदुए की एंट्री

नगर विकास मंत्री ने कहा कि पटरी दुकानदारों के हितों का पूरा सम्मान रखा जाएगा। झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि दस्ता प्रभारी को चार्च से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ चार्ज शीट शासन को भेज दी है। संविदा कर्मचारी को भी नौकरी से बर्खास्त किया गया हैं।

Exit mobile version