Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर योगी सरकार का रवैया निंदनीय : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली। कांग्रेस की यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर पत्रकारों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर उसका रवैया निंदनीय है।

श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा देने में यह सरकार असफल साबित हो रही है, इसी का परिणाम है कि पिछले तीन माह के दौरान हर माह एक पत्रकार की हत्या हो रही है। प्रशासन खुद पत्रकारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। इसी का परिणाम है कि खबर लिखने पर राज्य में लगातार पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

4 महीने में 13 एजुकेशन स्टार्टअप्स ने निवेशकों से जुटाये 71000 करोड़ रुपये

उन्होंने राज्य में पत्रकारों की हत्या की तारीख देते हुए ट्वीट किया और कहा कि 19 जून -श्री शुभममणि त्रिपाठी की हत्या, 20 जुलाई – श्री विक्रम जोशी की हत्या, 24 अगस्त- श्री रतन सिंह की हत्या, बलिया। पिछले तीन महीनों में तीन पत्रकारों की हत्या। ग्यारह पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते प्राथमिकी दर्ज। यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है।

Exit mobile version