Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए तैयार की पुख्ता योजना, केंद्र ने लगाई मुहर

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पुख्ता योजना तैयार

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पुख्ता योजना तैयार

लखनऊ। योगी सरकार यूपी में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पुख्ता योजना तैयार की है। इसके तहत अनाज भंडारण के लिए प्रदेश भर में गोदाम बनाने जा रही है। पहले चरण में 5 हजार भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर केंद्र ने मुहर लगा दी है।

भूमि के चयन के साथ ही राज्य सरकार गांवों में अनाज भंडारण गोदामों का निर्माण शुरू करेगी। किसानों को अपना अनाज रखने के लिए दूर नहीं जाना होगा। ताकि फसल खराब होने की मजबूरी में उसे कम कीमत में भी नहीं बेचना पड़ेगा।

बस थोड़ी सी सावधानी से बचायी जा सकती है सड़क हादसों में जाने वाली जान : योगी

अनाज भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सभी गोदामों की कुल भंडारण क्षमता करीब 8.60 लाख मीट्रिक टन होगी। इन गोदामों में किसानों के अनाज के साथ ही सरकार भी स्थानीय स्तर पर खरीदे गए अनाज का भंडारण भी कर सकेगी।

अनाज भंडारण गोदाम की योजना को योगी सरकार गांवों में रोजगार से भी जोड़ने जा रही है। भंडारण निगमों में स्थानीय लोगों को केयर टेकर, संचालक और बाबू के पदों पर संविदा और स्थाई दोनों तरह से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

Exit mobile version