Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रवासी मजदूरों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, जल्द लागू होगी दो योजनाएं

cm yogi

CM योगी ने पंचायत चुनाव में विजेता उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं

कोरोना के कारण दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन लागू होने के बाद इन दोनों शहरों के साथ ही देश के अलग-अलग इलाकों से प्रवासी मजदूर घर लौटने लगे और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ नजर आई। अब यूपी सरकार घर लौटे इन मजदूरों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।

यूपी सरकार कोरोना वायरस की वजह से अन्य राज्यों, शहरों से अपने गांव, अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए जल्द दो बड़ी योजनाएं ला सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों से पलायन कर घर आ रहे प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट की अपडेट लेने की जिम्मेदारी भी दो अधिकारियों को दे दी है। साथ ही इनके लिए बनाए गए क्वारन्टीन सेंटर को लेकर अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी योजनाएं लागू कर सकती है।

DRDO के कोविड अस्पताल पहुंचे CM योगी, चिकित्सकीय प्रबन्धन की ली जानकारी

योगी सरकार की ओर से लागू की जाने वाली इस योजना के तहत मृत्यु की स्थिति में या दिव्यांग होने पर दो लाख रुपये तक की मदद और हर साल इलाज के लिए पांच लाख रुपये के बीमे का लाभ दिए जाने का भी प्रावधान किए जाने की संभावना है।

बताया जाता है कि सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से इन दो योजनाओं की शुरुआत जल्द करेगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की तेज रफ्तार और शहर-शहर कड़ी पाबंदियों को देखते हुए प्रवासी श्रमिक बड़ी तादाद में अपने घर लौटने लगे थे।

Exit mobile version