Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का योगी जी का वादा हवा-हवाई साबित हो रहा : लल्लू

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कामकाज और प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का वायदा हवा-हवाई साबित हो रहा है।

श्री लल्लू ने जिले के गिरधरपुर में आयोजित संगठन सृजन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि योगी आदित्यनाथ कहते फिरते हैं कि प्रदेश के अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं फिर प्रदेश में बहन बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले लोग कौन हैं और किसके संरक्षण में पल रहे हैं।

उन्होंने बीते दिनों शाहगंज में सात वर्षीय एक बच्चे की अपहरण के बाद हत्या पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि सरकार अपराधियों पर अंकुश लगा नहीं पा रही है, जबसे व नेता जब लूट हत्या डकैती छिनैती अपहरण पर बहन बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी पर सवाल पूछते हैं तो सरकार उनका दमन करके जेल भेज देती है हम सरकार के दमन के आगे झुकने वाले नहीं हैं।

दस दिन में पुलिस ने 20 करोड़ से अधिक का गांजा बरामद किया

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ‌‌‌अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है योगी जी विकसित उत्तर प्रदेश और किसानों की खुशहाली के लम्बे चौड़े प्रचार प्रसार कर रही है जबकि शाहगंज कि चीनी मिल वर्षों बंद पड़ी है शहर में पाईप लाईन के नाम पर महीनों से सड़क को खोदकर रखा गया है जिससे शहर को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उन्होंने कहा कि जौनपुर की पहचान देश और दुनिया में गंगा जमुनी तहज़ीब और संस्कृति के नाम पर जाना जाता है लेकिन अजय सिंह बिष्ट के इशारे पर प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से जौनपुर के भदेठी में दो समुदाय के लोगों को बांटने की नाकाम कोशिश की गई,

उन्होंने एआईएमआईएम के मुखिया अससुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना में सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी आज पूरे भारत में घूम कर चुनाव लड़कर भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएए एन‌आरसी जैसे काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी और उनके शीर्ष नेतृत्व ने पूरी मज़बूती और ज़िम्मेदारी के साथ सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया तब ए‌आईएम‌आईएम के मुखिया कहां थे।

दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1,11,111 रुपए का चंदा

आज़मगढ़ में मुस्लिम महिलाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज हुई और फर्जी मुकदमें लादे गए तब एआईएमआईएम के मुखिया कहां थे उन्होंने कहा भाजपा और उनको लाभ पहुंचाने वाले लोगों से सावधान रहना होगा और प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए कांग्रेस पार्टी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

Exit mobile version