Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी से मिले योगी, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

cm yogi

CM Yogi congratulates PM Modi on his birthday

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi) ने विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद रविवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भेंटवार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन को लेकर चर्चा की। इस दौरान सीएम योगी को पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई दी। ये मुलाकात एक घंटा 45 मिनट चली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता दिया।

इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया- आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

वहीं योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा-  विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!

दिल्ली पहुंचे योगी ने उप-राष्ट्रपति से की मुलाकात, बीएल संतोष से भी की मुलाकात

इससे पहले योगी ने दिल्ली में यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से भी शिष्टाचार भेंट की।

Exit mobile version