लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने विधान भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश अपने-अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि दे रहा। उनकी 35वीं पुण्यतिथि पर देश के लोग उन्हें नमन कर रहे हैं। हम सब लोग उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।
योगी (CM Yogi)ने कहा कि महान किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की पावन पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। चौधरी साहब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में सदैव गांव के विकास, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और अन्नदाता किसानों की भूमिका को इसके साथ जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य किया। उनका बहुत स्पष्ट मानना था कि देश के विकास का मार्ग इस देश के गांव की गलियों से, खेत और खलिहानों से प्रशस्त होता है।
देश के समग्र उत्थान में अद्वितीय योगदान देने वाले अन्नदाता किसानों के हितों और अधिकारों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी आजीवन समर्पित रहे। वे वंचितों व उपेक्षितों के सशक्त स्वर थे।
आज लखनऊ में उनकी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/rDLSBSEZpl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2022
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)ने कहा कि चौधरी साहब आजीवन किसान हित के लिए कार्य करते रहे। चौधरी साहब के गांव के विकास और अन्नदाता किसानों के हितों के लिए किए गए प्रयासों को ही आज केंद्र और प्रदेश सरकार मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
चाहे वह 2017 में राहत देने के लिए कर्ज माफी का निर्णय रहा हो, प्रदेश में या देश में एमएसपी का लाभ किसानों को मिले और लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिले, यह कार्य पूरी मजबूती के साथ केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया गया है।
ट्रक व ट्रैवलर में भीषण भिड़ंत में 7 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं प्रदेश के अंदर गन्ना किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन करने का भी अभूतपूर्व कार्य पिछले पांच वर्षों के अंदर भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने किया है।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि कोरोना काल खंड में भी प्रदेश की 119 चीनी मिलों का चलना, अब तक एक लाख 73 हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य का भुगतान हो जाना, चौधरी साहब की कर्मभूमि छपरोली की रमाला चीनी मिल को नए सिरे से स्थापित करके संचालित करना, मुंडेरवा और पिपराइच की चीनी मिलों को नए सिरे से बनाकर संचालित जाना, सिंचाई की सुविधा देना, किसान को समय पर बीज उपलब्ध कराने का कार्य किया गया।
उन्होंने कहाकि खेती की लागत को कम करते हुए किसानों को अच्छी कीमत मिल सके, इसके लिए केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार कार्य कर रही है। हम सब लोग आज चौधरी साहब को याद कर रहे हैं। उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। इस मौके पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।