Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी के करीबी के हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

योगी सरकार का बुलडोजर Yogi Sarkar bulldozer at Hospital and Trauma Center

योगी सरकार का बुलडोजर

लखनऊ। योगी सरकार बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर भी लगातार शिकंजा कसती जा रही है। अंसारी के करीबी आलम सिद्दीकी के अवैध शम्मे हुसैनी हास्पिटल व ट्रामा सेंटर को शनिवार सुबह बुलडोजर से ढहा दिया गयाा है। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर गंगा की जमीन पर बनाए गए हॉस्पिटल को प्रशासन और पुलिस ने बुलडोजर चलाया है ।

योगी सरकार की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया हैं। इसके बाद अब मुख्तार से जुड़े अन्य लोगों को भी कार्रवाई का डर सताने लगा है। इससे पहले 191-आईएस गैंग का मुखिया मुख्तार के करीबी और मददगार परिवार आजम सिद्दीकी और डाक्टर शादाब सिद्दीकी समेत परिवार के 17 शस्त्र लाइसेंस निलंबित हो चुके हैं। उप जिलाधिकारी सदर ने बीते आठ अक्टूबर को ही आदेश जारी किया था।

काल भैरव के बिना अधूरी है मां दुर्गा की आराधना और नवरात्रि का उपवास

मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बरबराहना निवासी आजम सिद्दीकी और डाक्टर शादाब सिद्दीकी के गंगा किनारे बने अस्पताल शम्मे हुसैनी में जिलाधिकारी की जांच कमेटी ने बड़े पैमाने पर निर्माण को अवैध पाया था। आठ अक्तूबर को मामले में जांच के बाद एसडीएम कोर्ट ने आदेश को शम्मैहुसैनी हास्पिटल पर नोटिस चस्पा कर संचालक को स्वतः ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

जानें करीना कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर सैफ ने कैसे किया रियेक्ट

शम्मे हुसैनी हास्प‌िटल व ट्रामा सेंटर को ध्वस्त करने के विरोध में कॉलेज संचालक ने जिलाधिकारी कोर्ट में आवेदन दाखिल किया। डीएम की अध्यक्षता में बने बोर्ड ने कॉलेज की दलीलों को ठुकराते हुए कार्रवाई की बात कही। इसके बाद सुबह 9 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम में बुलडोजर जेसीबी लेकर पहुंच गई और कॉलेज की दीवार समेत सभी कक्ष ध्वस्त कर दिए। आजम सिद्दीकी और डाक्टर शादाब सिद्दीकी के मुख्तार से संबंधों और कायोें में शामिल हाेने के सबूत तलाशे जा रहे हैं।

Exit mobile version