Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म सिटी को लेकर एक्शन मोड में योगी सरकार, अपर मुख्य सचिव गृह जमीन का निरीक्षण किया

नोएडा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म सिटी को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। सीएम से निर्देश मिलने के बाद गौतमबुद्धनगर में 1000 एकड़ जमीन पर बनने वाली फिल्म सिटी की तैयारियां तेज हो गई हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच कर फिल्म सिटी की जमीन का निरीक्षण किया है। इस दौरान वहां प्राधिकरण के सीईओ, ओएसडी मौजूद रहे। फिल्म सिटी के लिए सेक्टर 21 में जमीन चिन्हित की गई है। बता दें कि यह फिल्म सिटी सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

श्रद्धा-सारा ने कबूला सुशांत लेते थे ड्रग्स, स्वरा भास्कर बोलीं- बस या और भद्द पिटवानी है?

इस फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण की सारी आधुनिक सहूलियत होंगी। जो बड़े स्केल वाली फिल्मों के निर्माण के लिए जरूरी होगी। फिल्म सिटी यूपी की दुनिया भर में पहचान बनाएगा।राज्य को पर्यटन के लिहाज से उसकी खास ब्रांडिंग करेगा।

बता दें कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री के सामने फिल्म सिटी पर एक प्रस्तुतिकरण पेश किया गया। योगी ने कहा कि तय योजनाएं मूर्त रूप लेंगी। राज्यवार गांव के सेट भी तैयार होंगे। इसमें स्टेट आफ आर्ट स्टूडियो, प्री प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडेक्शन सुविधाएं होंगी। स्पेशल इफेक्टस स्टूडियो बनेंगे। इसमें फिल्म विश्वविद्यालय होगा। यही पर एक हेलीपैड बनाया जाएगा इसमें छोटे बड़े हेलीकाप्टर लैंड कर सकेंगे।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द होगी ‘दया बेन’ की वापसी

फिल्म, टेलीविजन कार्यक्रम, रेडियो कार्यक्रम, विज्ञापन, ऑडियो रिकार्डिंग, फोटोग्राफी व डिजिटल आर्ट की सुविधा होगी। मेकअप रूम, स्टोर रूम भी होंगे। मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा, बस स्टॉप, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, झरने, बाग, पुलिस स्टेशन, जेल, अदालत, चाल, अस्पताल, पेट्रोल पंप, दुकाने, शहर गांव आदि बनेंगे।

फिल्म संग्रहालय
इसमें विश्वस्तरीय बालीवुड संग्रहालय होगा। भारतीय सिनेमा को विस्तृत आयाम को शोकेस किया जाएगा। दुलर्भ व विशिष्ट फिल्मों का संग्रह, प्रदर्शन होगा। साथ ही फिल्म निर्माण प्रक्रिया व प्रसिद्ध स्टूडियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

फिल्म विश्वविद्यालय

निर्देशन, स्किप्ट राइटिंग, सिनमेटोग्राफी, एनिमेशन, साउंड रिकार्डिंग, एडटिंग व प्रोडेक्श्न डिजाइन के पाठ्यक्रम संचालित होंगे।

फन एवेन्यू

रिटेल, फूड कोर्ट, एम्पीथियेटर, दर्शक गैलरी, रेस्ट रूम, मल्टीलेवल पार्किंग।

होटल व कंन्वेशन सेंटर

इसमें फाइव स्टार, थ्री स्टार व बजट होटल होंगे। कन्वेशन हाल व डारमेट्री और क्लब हाउस बनेंगे।

Exit mobile version