Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुगालते में न रहें योगी, बॉलीवुड को मुंबई से कोई कहीं नहीं ले जा सकता : संजय निरुपम

संजय निरुपम Sanjay Nirupam

संजय निरुपम

मुंबई। यूपी में फिल्म सिटी के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मुंबई में हैं। इस दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता। न ही यह किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी के संरक्षण का मोहताज है। सिनेमा के दीवानों ने अपनी मेहनत से इस विराट दुनिया को बसाया है। उन्होंने कहा कि यह इंटरनल प्रक्रिया सौ वर्षों से जारी है। नेता लोग इसे शिफ्ट करने या बचाने के मुगालते में न रहें।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार रात को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में अभिनेता अक्षय कुमार ने मुलाकात की। सीएम योगी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। इस अवसर पर योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस : प्रदूषण से जूझते भारत को अब चाहिए आजादी

इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता उत्पन्न करने में मददगार सिद्ध होती हैं।

Exit mobile version