लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के तीसरे और अंतिम दिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस इस दौरान सीएम योगी ने राम के नाम पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, राम राज्य की कल्पना विपक्ष नहीं कर सकता. अब रोम के लोग भी श्रीराम का नाम ले रहे हैं। विपक्ष को विभाजनकारी मंशा के अनुरूप बताते हुए सीएम योगी बोले, आयोद्ध्या में आए राम भक्तों पर इन्होने ही गोलियां चलवाईं थी।
यूपी विधानसभा में 17 विधेयक पारित, बीएसपी ने किया वॉकआउट
उन्होंने कहा, 492 सालों से चला आ रहा अयोद्ध्या विवाद समाप्त हो गया है, राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जो लोग कहते थे, राम लल्ला हम आएँगे, मंदिर वहीँ बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, वो आज कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भारत के खजाने से पैसा चुराने का किया दावा
5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखकर देशवासियों की आस्था और श्रद्धा भाव का सम्मान और बढ़ा दिया है. वहीँ आप को बता दें, जिस दिन अयोद्ध्या राम मंदिर का फैसला आया था, तो पूरे देश में शान्ति का माहौल था और लोग ख़ुशी से झूम उठे थे।