गोंडा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में गुरुवार को 300 बेड के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है। उसके बाद भी यहां कोरोना संक्रमण और मृत्यु दर सबसे कम है। यूपी में कोरोना से मृत्युदर 1.5 प्रतिशत और संक्रमण की 4.3 प्रतिशत दर है।
Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates a 300-bedded COVID-19 hospital in Gonda. He says, "Despite being the largest state (population wise) in India, positivity & mortality rates are one of the lowest in UP. Our mortality & positivity rates stand at 1.5% & 4.3% respectively." pic.twitter.com/aG1VVKANHB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2020
उनके साथ स्वास्थमंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का बेहतर उपचार मरीजों को दिया जा रहा हैं। नये कोविड अस्पताल के संचालन से देवीपाटन मंडल के गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती समेत चारों जिलों के अलावा आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को आधुनिक तकनीकी वाली मशीनों व कुशल चिकित्सकों द्वारा बेहतर समुचित उपचार शीघ्र मिल सकेगा ।
उन्होंने कहा कि करीब 32 करोड़ की लागत से निर्मित 300 बेड वाले इस अस्पताल में 161 शैय्या कोविड अस्पताल में आरक्षित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली के तहत 15 वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइंस पहुंचने के बाद आयुक्त सभागार में आला अधिकारियों के साथ कोरोना, बाढ़, खाद ,सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों मे तेजी लाकर पीड़ितों, किसानों व आमजन को शीघ्र राहत पहुंचाने के चेतावनी भरे निर्देश दिये ।
बता दें आधुनिक सुविधाओं से लैस ये कोविड अस्पताल है। नोएडा के बाद अब गोंडा में कोविड अस्पताल बनाया गया है। ये अस्पताल टाटा ग्रुप के सहयोग से बना है। उद्घाटन के बाद से ही अस्पताल के हाल में सीएम योगी अफसरों की मैराथन बैठक कर रहे हैं।
लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता
इससे पहले लखनऊ में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए। ऑक्सीजन का 48 घंटे का बैकअप भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए। कोविड मरीजों में एचएफएनसी (हाई फ्लो नेजल कैन्युला) का अच्छा रिस्पांस खने में आया है। इसके दृष्टिगत इस उपचार विधि को भी क्रियाशील रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बंदी सख्ती से लागू करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। राज्य में प्रत्येक शनिवार और रविवार को स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इन कार्यों से जहां कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल रही है, वहीं संचारी रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।