Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सत्ता में आते ही बुजुर्ग महिलाओं से किया वादा पूरा करेंगे योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड जीत के साथ योगी सरकार (Yogi Government) की सत्ता में वापसी के बाद शासन ने बीजेपी के संकलप पत्र में किए वादों को धरातल पर उतारने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सत्ता में वापसी के बाद 60 से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी।

इसी क्रम में शासन की तरफ से बुजुर्ग महिलाओं को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन ऐसी महिलाओं का डाटा तैयार करें जिनकी उम्र 60 से अधिक है। यह रिपोर्ट सोमवार 11 बजे तक सौंपनी है।

योगी के मंत्री  ने जीत के साथ तोड़ा बंगला नंबर 6 कालीदास मार्ग का मिथक

बता दें कि प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने गत शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक कर बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा करवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद प्रधान प्रबंधक (संचालन) ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को एक सर्वे करवाने का निर्देश दिया था, ताकि यह पता चल सके कि रोजाना कितनी बुजुर्ग महिलाएं रोडवेज की बसों में सफर करती हैं। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग से भी पेंशनर्स की सूची मांगी गई है।

दिल्ली पहुंचे योगी ने उप-राष्ट्रपति से की मुलाकात, बीएल संतोष से भी की मुलाकात

इस योजना के तहत बुजुर्ग महिलाओं को न सिर्फ साधारण सेवा बल्कि एसे बसों, जैसे- जनरथ, वॉल्वो और स्कैनिया में भी फ्री यात्रा की सुविधा होगी। इतना ही नहीं बुजुर्ग महिलाओं को बस अड्डों पर भी विशेष सहूलियतें दिए जाने की योजना है। विभाग ने बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त में सफर करवाने के लिए शासन से 99 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से प्रतिपूर्ति का सुझाव दिया है। 99 रुपये जमा करने पर महीने भर फ्री यात्रा का सुझाव दिया गया है।

Exit mobile version