Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंबेडकर जयंती पर योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- देश आपके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे

yogi-ambedkar

yogi-ambedkar

बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 130वीं जयंती पर प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भारतीय संविधान के निर्माण में डाॅ. आंबेडकर जी के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।

योगी ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घर पर ही रहें। घर में ही रहकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंन कहा कि बाबा साहेब वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लड़ते रहे। उन्होंने संविधान में अनेक प्रावधान किए।

डॉ आंबेडकर की 130वीं जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसााद मौर्य ने कहा कि सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले महान समाज सुधारक एवं भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि संघर्ष की प्रतिमूर्ति बाबा साहेब एक श्रेष्ठ शिक्षाविद, महान समाज सुधारक, महामानव थे।

Exit mobile version