उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएसी जवानो के प्रमोशन को लेकर चर्चा में आये अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना पीयूष आनंद का तबादला कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि श्री आनंद को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के पद पर भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंहल की तैनाती की गयी है।
गौरतलब है कि एडीजी स्थापना पीयूष आनंद ने छह उपनिरीक्षकों व 890 मुख्य आरक्षियों को पदानवत करते हुए तथा 22 जवानों को इसी पद पर उनके मूल संवर्ग पीएसी में भेजने का आदेश दिया था।
हाथरस केस की जांच CBI अपने हाथों में ली, योगी ने की थी सिफारिश
पीएसी के जवान जितेंद्र कुमार ने सिविल पुलिस में उसकी पदोन्नति न होने पर पिछले साल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें सिविल पुलिस में पदोन्नति पाए कई पीएसी जवानों का उल्लेख किया गया था। मामले की जांच में सूबे में 932 ऐसे पीएसी कर्मी सामने आए थे, जो सिविल पुलिस में सेवाएं दे रहे थे।
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने लश्कर के टॉप कमांडर समेत कुल 4 आतंकियों को किया ढेर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की इस कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई थी और शासन की अनुमति के बगैर लिये गये यह फैसला लेने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी को दिये थे। मुख्यमंत्री ने पदानवत किए गए जवानों को नियमानुसार जल्द पीएसी में पदोन्नति दिए जाने का निर्देश भी दिये थे। उन्होने कहा था कि ऐसी कार्रवाई से पुलिस बल के मनोबल पर प्रभाव पड़ता है।