लखनऊ। पशुधन विभाग में ठगी करने के मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सरकारी प्रेस नोट में भी अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी पर कार्यवाही का विवरण दिया जा रहा है।
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज, 8 विधेयक होंगे पारित
फिलहाल दो अलग-अलग अरोप में 2 DIG स्तर के आईपीएस निलम्बित किये गए हैं। बता दें पशु पालन घोटाले में नाम आया था, दोनों DIG स्तर के अधिकारी निलंबित हुये हैं ,
DIG रूल मैन्युअल दिनेश चंद्र दुबे व अरविंद सेन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे जिस पर कार्रवाई की गई है। गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार श्री दिनेश चन्द्र दुबे के सम्बन्ध में यूपीसिडको नोडल एजेन्सी के अन्तर्गत कस्तूरबा हाॅस्टल, शिवगढ, बछरावां, रायबरेली एवं सादाबाद में बनवाने का ठेका तथा बरेली एवं कौशाम्बी में बस अड्डा एवं लखनऊ में दिव्यांगो की बिल्डिंग बनवाने के ठेके दिलाने एवं उससे होने वाले लाभ सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी।
प्रवक्ता के अनुसार श्री अरविन्द सेन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी0ए0सी0 आगरा के सम्बन्ध में पशुपालन विभाग में कूट रचित कर ठगी किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।