Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी 2.0 से पहले एक्शन, मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के साम्राज्य पर चला ‘बुलडोजर’

मेरठ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की वापसी के बाद बुलडोजर (Bulldozer) फिर से चलने लगा है। इस बार मेरठ में बुलडोजर चला। मेरठ पुलिस ने आज पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ( Badan Singh Baddo) और उसके सहयोगी के अवैध मार्केट और फैक्ट्री पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

सुबह-सुबह पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोजर लेकर मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में पहुंचे। वहां कुख्यात बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी के द्वारा कब्ज़ा की गई पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। पुलिस का कहना है कि यह जो कार्यवाही हुई है, यह पार्क की जमीन थी और अभी भी पार्क की जमीन है।

‘बाबा का बुलडोजर’ का एक्शन, सपा नेता के अवैध निर्माण को किया धराशायी

मेरठ पुलिस ने कहा, ‘इस पर धीरे-धीरे भू-माफियाओं ने कब्जा करके बिल्डिंग बनाई है। सबसे बड़े भू माफिया बदन सिंह बद्दो और उनके सहयोगियों ने कब्जा किया हुआ था, उसमें एक रेनू गुप्ता के नाम से उन्होंने यहां पर एक बिल्डिंग बना रखी थी। इसमें मेरठ विकास प्राधिकरण ने पूरे कानूनी तरीके से पालन करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया।’

कुख्यात बदन सिंह बद्दो की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, पुलिस ने लगाया बोर्ड

मेरठ पुलिस ने कहा कि पार्क की जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण ने पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी माफिया बदन सिंह बद्दो की करोड़ों रुपए की कोठी का भी ध्वस्तीकरण किया था।

Exit mobile version