लखनऊ। अवैध नशे के कारोबारियों (Drug Mafia) के खिलाफ छेड़ा गया योगी सरकार (Yogi Sarkar) का युद्ध लगातार जारी है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में नशे के सौदगारों के खिलाफ योगी सरकार ने जंग छेड़ रखी है। वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ और हापुड़ दौरे के दौरान कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। ये सभी राष्ट्रीय अपराधी हैं।
इसके बाद सोशल मी़डिया पर भी योगी सरकार के इस फैसले का जमकर स्वागत हो रहा है। ट्विटर पर लोगों ने योगीअगेंस्ट_ड्रगमाफिया (#YogiAgainst_Drug) का समर्थन कर जमकर ट्वीट्स किए। यही कारण है कि आज दिनभर योगीअगेंस्ट_ड्रगमाफिया टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा।
योगी सरकार (Yogi Sarkar) के इस अभियान का समर्थन करते हुए 38 हजार 700 से ज्यादा लोगों ने #YogiAgainst_DrugMafia को ट्वीट किया है। साथ ही 557 मिलियन लोगों ने इसे देखा। इसके अलावा हैशटैग की रीच 66 मिलियन रही। ट्विटर पर कई बड़े इंफ्यूएंसर ने भी जोरदार समर्थन देते हुए ट्वीट किए। हरीश शर्मा नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, “अब पोस्टर भी लगाए जाएंगे और संपत्ति भी जब्त की जाएगी। योगी जी के शासन में नशे के सौदागरों की जिंदगी तबाह हो जाएगी। यह है बाबा की शैली।”
यूपी में ‘मंत्र’ एप में आठ माह में ही दर्ज हुए 10 लाख सुरक्षित प्रसव
निष्कर्ष नाम के यूजर ने लिखा, “यूपी सरकार ने पुलिस को शराब, ड्रग और गोतस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अब तक अरबों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है।” प्रिंस राज के नाम के यूजर ने लिखा, ”2017 में योगी जी के आने के बाद या तो सभी माफिया और अपराधी यूपी से भाग गए हैं या तो सुधर गए हैं, बाबा के बुलडोजर से सभी डरते हैं।”
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) इस अभियान की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। योगी ने ड्रग और अवैध शराब माफिया के खिलाफ़ कठोरतम कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए है। यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( एएनटीएफ) का गठन कर दिया है। इसके तहत जोन, क्षेत्रीय स्तर पर नारकोटिक्स पुलिस थाना की स्थापना की जाएगी। पहले चरण में चलाए गए इस अभियान के तहत प्रदेश भर के 342 हुक्काबारों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापे मारते हुए 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यहीं नहीं इन लोगों के पास से साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।