मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उत्तर प्रदेश के मंथन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आने वाले पंचायत चुनावों में जहां भाजपा का परचम लहराने का लक्ष्य है तो इसके बाद पंचायतों के माध्यम से ही 2022 के विधानसभा चुनाव को फिर से साधने की तैयारी है।
चीन तनाव: 15 दिनों की लड़ाई के लिए हथियार व गोला-बारूद रखेंगे सुरक्षाबल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री कृषि विश्वविद्यालय पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम योगी का हेलीकाॅप्टर लैंड नहीं कर सका। इसके बाद सीएम वापस गाजियाबाद लौट गए। वह अब गाजियाबाद से हापुड़ होते हुए सड़क मार्ग से कार द्वारा मेरठ पहुंचेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मेरठ हापुड़ रोड पर भारी पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।
Sidharth Shukla पर लगा नशे में गरीब से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल
भाजपा सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर न केवल संगठन पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से फीड़बैक लिया, बल्कि किसानों के बीच जाकर उनसे वार्ता करने का कहा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संवादहीनता नहीं होनी चाहिए क्योंकि यदि लगातार किसानों और जनता से जनप्रतिनिधियों और संगठन के लोगों का संवाद बना रहेगा तो विपक्ष के लोग उन्हें बहका नहीं सकेंगे।