Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी से मिले योगी के मंत्री, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Minister OP Rajbhar met PM Modi

Minister OP Rajbhar met PM Modi

नई दिल्ली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) और उनके बेटे अरविंद राजभर ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। साथ ही दोनों ने पीएम नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। ओम प्रकाश राजभर ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की।

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नए साल पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) और पूर्व मंत्री अरविंद यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएमओ आवास पहुंचे। यहां लगभग 37 मिनट की मुलाकात रही।

ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों के गरीबों के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और राजनैतिक विकास और बदलाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही देश व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी महिलाओं युवाओं एव वंचित वर्गों के उत्थान और भारत सरकार द्वारा रोहणी आयोग की रिपोर्ट सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई।

ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से आयुष्मान कार्ड सभी लोगों का बनें और आयुष्मान कार्ड से सभी लाभान्वित होने पर बातचीत हुई। साथ ही साथ बिजली बिल ,शैक्षणिक सुधार और कई मुद्दे को पीएम के सामने रखा गया। राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में सूचीबद्ध करने के लिए और इनको आरक्षण का लाभ देने पर भी चर्चा हुई और संबंधित पत्र भी उन्हें दिया गया।

बिहार चुनाव पर भी हुई चर्चा

ओपी राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर ने पीएम मोदी से बिहार चुनाव को लेकर भी चर्चा की। जिस पर प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि बिहार के गरीब लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरुक करते रहा जाए। एक देश एक चुनाव कराने के साथ साथ एक देश एक प्रकार की शिक्षा व्यवस्था की भी नीति लागू हो ताकि देश के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

Exit mobile version