मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद जन आशीर्वाद यात्रा लेकर जा रहे मंत्री अजय मिश्रा का सोमवार को जगह-जगह स्वागत किया गया। हरदोई स्थित बीजेपी कार्यालय में मंत्री अजय मिश्रा ने सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसके बाद निरीक्षण भवन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया।
मंत्री अजय मिश्रा ने इस दौरान यूपी में 300 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा भी किया। मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करती है। मंत्री जी अभी प्रेस कांफ्रेंस कर ही रहे थे कि अचानक कमरे में चिल्लाने की आवाज आने लगी।
जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बीजेपी का एक कार्यकर्ता जोर-जोर से चिल्लाता हुआ अपना दुखड़ा मंत्री को बताने लगा। उसका कहना था कि पुलिस ने उसके खिलाफ झूठा हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता का यह भी कहना था कि हम ब्राह्मण हैं और हमको ब्राह्मण होने के नाते परेशान किया जा रहा है।
आज से यूपी विधानसभा मानसून सत्र शुरू, हंगामे के आसार
पता चला कि यह कार्यकर्ता हरियावां का ब्रह्मदेव मिश्रा है। उसने कहा कि संगठन मंत्री सुनील बंसल की सिफारिश के बावजूद पुलिस ने हरिजन एक्ट में मुकदमा लिखा है। इस बात पर मंत्री खफ हो गए। उन्होंने नेता को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हो सकते। मंत्री ने जिलाध्यक्ष को कहा कि अगर यह बीजेपी नेता है तो इसे तत्काल पार्टी से निकालो।
मंत्री ने सभी आरोपों से किनारा किया और कहा कि पुलिस तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करती है। कानून अपना काम करेगा। निष्पक्ष शासन की मिसाल देते हुए मंत्री ने कहा कि गलत कार्य करने वाला बीजेपी का कार्यकर्ता भी नहीं बख्शा जा रहा है।